6 साल में बन गईं टॉप डांसर
हाय गर्मी नोरा के मशहूर डांस नंबर्स में शुमार है। 'गर्मी' में उनके जबरदस्त डांस ने भी खूब सराहना बटोरी थीं। 29 साल की नोरा मूल रूप से मोरक्को, कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन्स से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें 'बाहुबली : द बिगनिंग' भी शामिल है।
ऐसा रहा शुरुआती सफर
नोरा का कहना है कि जब वो कनाडा से इंडिया आई थीं, तब उनके पास महज 5000 रुपए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था। बकौल नोरा, "मैं सिर्फ 5000 रुपए लेकर इंडिया आई थी। हालांकि, मैं जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर सप्ताह मुझे 3000 रुपए मिलते थे। इस राशि में डेली रुटीन मैनेज करना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैंने सब कुछ स्मार्ट तरीके से मैनेज किया, ताकि सप्ताह के अंत में पैसा खत्म न हो।"