सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद खुद को चर्चा में बनाए रखना बहुत अच्छे से जानती हैं। वे आए दिन अपने लुक से सोशल मीडिया पर वायरल बनी रहती हैं। अब उर्फी ने एक नया वीडियो शेयर किया है जो वायरल हैं। यहां देखें...
खुद डिजाइन किए अपने आउटफिट्स
बुधवार को उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया। इसे शेयर करते
हुए उन्होंने लिखा, 'तेरी नजरों का कुसूर है...' वीडियो में वे रेड आउटफिट
पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने फ्रंट हाई थाई स्लिट सिल्क स्कर्ट पहनी हुई
है। बाकी अपने अपर बॉडी पार्ट को उन्होंने मैचिंग ग्लिटर कलर से कवर किया
हुआ है। अपने लुक को कवर करने के लिए उर्फी ने गले में स्काई ब्लू मल्टी
लेयर्ड नेकपीस कैरी किया है। मजेदार बात यह है कि इस फोटोशूट के लिए उर्फी
ने अपने आउटफिट खुद ही डिजाइन किए हैं।
कुछ ने की तारीफ कुछ ने किया ट्रोल
उर्फी जावेद का यह किलर लुक देखकर लोग कमेंट सेक्शन में अपनी फीलिंग्स शेयर
कर रहे हैं। कोई उन्हें फायर बता रहा है, तो कोई उन्हें इंस्टा क्वीन कह
रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस
को लेकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, 'वही का वही फैशन बार बार क्यों
दिखाते हो।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये पूरी पागल हो चुकी हैं।'
रणवीर सिंह कर चुके हैं तारीफ
वहीं इससे पहले उर्फी ने कांच का मुखौटा और ब्रालेट पहनकर फोटोशूट करवाया
था जो खूब वायरल हुआ था। इसके अलावा भी वे आए दिन एक से बढ़ कर एक लुक में
सामने आती रहती हैं। उनके इन लुक्स की कई डिजाइनर्स भी खूब तारीफ करते हैं।
वहीं अपने अतरंगी फैशन के लिए मशहूर रणवीर सिंह भी उर्फी के फैशन सेंस की
तारीफ कर चुके हैं।